Yamaha MT-15 Price in India & Specification

Yamaha MT-15 Price in India & Specification : यामाहा एमटी 15 ,यामहा का ये दमदार स्कूटर बेहतरीन लुक के साथ 

Yamaha-mt-15

Yamaha MT 15 New Colour : भारतीय बाजार में यामाहा एमटी 15 मार्केट में बहुत चर्चा में आ रही है, यह बाइक अब अपने नए कलर के साथ एक बार फिर लॉन्च हो गई है,और इस बाइक के कलर के साथ-साथ इसकी कीमत में भी कुछ गिरावट कंपनी द्वारा देखि गई है. यह बाइक 155 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है,इस बाइक में 8 से 9 कलर के ऑप्शन के साथ मिलते हैं,आगे इस Yamaha MT 15 New Colour और कीमत की सभी जानकारी हमने विस्तार में दी है। 

Yamaha MT 15 New Colour 

अगर हम यामाहा एमटी 15 के नए कलर की बात करें तो इसको नए डार्क ग्रीन कलर के साथ बनाया दोबारा गया है. इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो बाकी कंपनी द्वारा इसके डिजाइन में कोई भी चेंज नहीं किया गया है इस बाइक के फ्रेम्स और प्लास्टिक की चीजों को एक बेहतरीन फिनिशिंग टच दोबारा से दी गई है.

Yamaha MT 15 Ex showroom Price

Yamaha-mt-15

यामाहा एमटी 15 के कीमत की बात करें तो इस नई डार्क ग्रीन यामाहा एमटी की कीमत में भी गिरावट हुई है पहले यह बाइक 1,74,000 की एक्स शोरूम कीमत में आती थी लेकिन अब इसकी कीमत 1 लाख 72 हजार रुपए के साथ इसको मार्केट में नए प्राइज़ के साथ उतारा गया है. 


FeatureDescription
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
Call/SMS AlertsYes
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
Additional FeaturesY-Connect, VVA (Variable Valve Actuation), Gear Position Indicator, Fuel Consumption Indicator, Shift Timing Light, VVA Indicator, Sidestand Engine Cut-off Switch, LED Position Light, Phone Battery Level Status, Maintenance Recommendations, Last Parking Location, Malfunction Notification, Revs Dashboard, Ranking, Aluminium Swingarm
Seat TypeSplit
ClockDigital
Passenger FootrestYes
Mobile Application


Yamaha MT-15 Price in India & Specification

Yamaha-mt-15


यामाहा एमटी 15 के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट सिस्टम,एसएमएस अलर्ट सिस्टम , डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटलट्रिप मीटर, क्लॉक और इसके अन्य फीचर में फ्यूल गेज, एलईडी हेडलाइट , एलइडी तैल लाइट , टर्न सिंगल लैंप जैसी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है.

Yamaha MT 15 Engine Specification 

यामाहा एमटी 15 के इंजन की बात करें तो इसमें 155 सीसी का लिक्विड  कूल्ड फोर स्ट्रोक का इंजन इसमें दिया गया है,जो की इस बाइक को 14 Nm की टॉर्क के साथ 18 Ps की पावर को जनरेट करके देता है,उसके साथ ही इस बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है, जो कि इसको 56 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से निकाल करके देती है। 

Yamaha MT 15 Suspension and brakes

Yamaha-mt-15

अगर इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें सामने की ओर 37mm का अप साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन के साथ पीछे की और लिंक्ड टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ नियंत्रित किया गया है,ब्रेकिंग के कार्य को सही तरह से करने के लिए 282 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और पीछे की तरफ 220 mm का डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.