Hero Xtreme 160r 4v On Road Price & Features

Hero Xtreme 160r 4v On Road Price & Features

HIRO-XTREME-160R


Hero Xtreme 160r 4v On Road Price & Features

भारतीय बाजार की एक और शानदार मोटरसाइकिल जिसका नाम हीरो स्ट्रेमे 160 4V हैं,यह बाइक 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक जबरदस्त बाइक हैं,यह बाइक भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट और 4 बेहतरीन कलर के साथ उपलब्घ हैं,हीरो कम्पनी द्वारा इस बाइक में 2 फेस का Bs6 इंजन इसमें दिए गया  हैं,और यह बाइक 45 किलोमीटर तक का जबर दस्त माइलेज बड़ी ही आसानी से दे  देती हैं,और इस बाइक बारे में हमने सभी  जानकरी आगे विस्तार से बताई है।  

Hero Xtreme 160R 4V On road price

Hero-Xtreme-160r

अगर इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करे तो इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,51,459 /- लाख रुपया हैं,और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत की बात करे तो 1,57,551/- लाख रुपया हैं,और इसके सबसे महंगे वरिएंट की कीमत 1,61,649/- लाख रुपया हैं,और यह 4 बेहतरीन कलर के साथ आती हैं,मैट स्टेट ब्लैक, पैरेलेल रेड, मैट स्टेट ब्लैक प्रीमियम और शूटिंग नाईट स्टार जैसे शानदार कलर इसमें इसमें हमको देखने को मिलते हैं. 


FeatureDescription
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
Call/SMS AlertsYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional FeaturesSwing Arm – Box Type (50*30 mm Rectangle Tube) Connect 2.0 (LIVE TRACKING, REMOTE IMMOBILIZATION, VEHICLE DIAGNOSTIC, FIND MY BIKE, PANIC ALERT + 20 More Features)
Seat TypeSplit
Body GraphicsYes
Passenger FootrestYes

Hero Xtreme 160R 4V Engine Specification

Hero-Xtreme-160r

हीरो स्ट्रीम 160R के इंजन की अगर बात करे तो,इसमें 163 सीसी का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन का इसमें इस्तेमाल इस बाइक में किया गया हैं,और यह इंजन 16 Nm की टॉर्क के साथ 16.9 की Ps के मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करके देता हैं,और कंपनी द्वारा इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक दी गई हैं,यह बाइक 45 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज बड़ी ही आसानी से निकल कर देती हैं. 

Hero Xtreme 160R 4V Suspension & Brake

अगर इस बाइक के सस्पेंशन एंड ब्रेक के कार्यो को करने के लिए इसमें आगे की और स्टैण्डर्ड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है, और पीछे की और 7 स्टेप अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशंन के साथ इसको जोड़ा गया हैं,और ब्रैकिंग के कार्यो को करने के लिए इसमें ड्यूल चॅनेल एबीएस के साथ दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है,

Hero Xtreme 160R 4V Comparison 

इस बाइक का मुकाबला भारत  में TVS Apache RTR 180, TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160, जैसे बाइक से होता हैं.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.