Samsung Galaxy M55 Launch Date In India & Price

Samsung Galaxy M55 Launch Date In India & Price : 64MP कैमरा और 8 GB रैम के साथ आ रहा है यह नया Samsung ब्रांड का स्मार्टफ़ोन !

Samsung-Galaxy-M55-Launch-Date -in-India-&-Price

Samsung Galaxy M55 Launch Date In India & Price 

जैसा की आप सब जानते होंगे सैमसंग एक काफी पसंदीदा ब्रांड है लोगो के लिए,फ़िलहाल कम्पनी अपने M सीरीज के अंतर्गत एक दमदार स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रहा है, जिसका नाम Samsung Galaxy M55 है, इसके लीक रुमर्स सामने आ गये है, बताया जा रहा है की इसमें 8 GB रैम और 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, आज हम इस लेख में Samsung Galaxy M55 Launch Date In India & Price और इसके स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी आप के साथ सेयर करेंगे.

Samsung Galaxy M55 Launch Date In India & Price 

के बारे में कही से भी, कम्पनी द्वारा अभी तक उनकी कोई भी ऑफिसियल जानकारी या कोई भी कन्फ़र्मेशन डिटेल्स नहीं मिला है, लेकिन अभी जल्द ही इसे गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है, सूत्रों के अनुसार मिली न्यूज़पोर्टल्स की माने तो यह फ़ोन भारत में 15 अप्रैल 2024 को लांच ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेज़न पर लांच होगा.

Samsung Galaxy M55 Specification 

Samsung-Galaxy-M55-Launch-Date -in-India-&-Price

Samsung Galaxy M55 का यह फ़ोन Android v14 पर बेस्ड होगा, इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 1 के चिपसेट के साथ2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर शामिल होंगे, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 64MP प्राइमरी कैमरा, 8 GB रैम और 5G कनेक्टिविटी के साथ हमें इस स्मार्टफोन मेंऔर भी कई सारे फीचर्स दिए जाने वाले है जिसकी जानकारी को हम आपके साथ निचे टेबल द्वारा आपके साथ सेयर कर रहे हैं। 

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid v14
Side SensorYes
Display6.78 inch Super AMOLED Plus
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density388 ppi
Glass ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate360 Hz
Display TypePunch Hole
Rear CameraQuad 64 MP
Video Recording4K@30 fps
Front Camera32 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen1
ProcessorOcta Core, 2.4 GHz
RAM8 GB
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotUp to 1 TB (Hybrid)
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery Capacity5000 mAh
Fast Charging25W

Samsung Galaxy M55 Display 

Samsung-Galaxy-M55-Launch-Date -in-India-&-Price

Samsung Galaxy M55 में6.78 इंच का बड़ा सुपर AMOLED प्लस पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 388ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा। साथ ही स्मार्ट पजोने में हमें Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी मिलने वाला है। 

Samsung Galaxy M55 Battery & Charger 

आइये अब बात कर लेते हैं इसके पावर की,Samsung के इस फ़ोन में हमें 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जा रहा है ,जो की इनबिल्ड होगा बाकि फ़ोन्स की तरह और , इसके साथ हमें एक USB Type- C मॉडल 25W का बहोत ही बढ़िया और फ़ास्ट चार्जर इस फ़ोन के साथ मिलेगा , जिससे फ़ोन को पूरी तरह से चार्ज होने में कम से कम 65 तो 70 मिनट का समय लगेगा।

 Samsung Galaxy M55 Camera 

Samsung-Galaxy-M55-Launch-Date -in-India-&-Price

Samsung Galaxy M55 के रियर में 64MP 8MP 2MP 2MP का क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो की OIS के साथ आएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, नाईट मोड, सुपर मून, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स दिए जायेंगे, 

बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 4K@ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है,यह एक बहोत ही बढ़िया फीचर है 

Samsung Galaxy M55 RAM & Storage 

Samsung के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB रैम के साथ 128/ 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है , साथ ही इसमें हमें एक और स्टोरेज के लिए एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिससे स्टोरेज को हम 1 TB तक एक्सपैंड कर सकते है.

Samsung Galaxy M55 Price in India 

अब तक हमारी तरफ से आपको Samsung Galaxy M55 Launch Date in India के बारे में साडी जानकारी मिल गयी होगी, अगर हम बात करे इसके कीमत की तो लीक रुमर के अनुसार यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथआनेवाला है , जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी, इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹ 29,990 से शुरू हो सकती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.