OnePlus Nord CE 3 EMI Down Payment | Discount Price & Specification's in Details,
OnePlus Nord CE 3 EMI down payment : OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 के सक्सेसर फोन है। इसमें 128GB स्टोरेज और 50MP का बैक कैमरा देखने को मिलता है। इसपर अभी 8330 रूपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आप इसे केवल 1612 रूपये मे भी खरीद सकते हैं।बना ससकते ही अपना।
OnePlus Nord 3 5G Phone पर अभी काफी अच्छा डिस्काउंट चला जा रहा है। इसमें 128GB स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और भी कई सारे बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस मिल हैं। अगर आपका बजेट रेंज 25000 तक का है तो आप इस फ़ोन को आसानी से खरीद सकते हैं, औरअगर नही है तो Offers Guru Harry आपके लिए 1612 रूपये की ईएमआई प्लान के तहत भी खरीद सकेंगे । आइए जानते हैं OnePlus Nord CE 3 EMI down payment, Discount, EMI Plans और Specifications के बारे में कुछ डिटेल्स।
OnePlus Nord CE 3 EMI Down Payment
OnePlus Nord 3 5G Price in India की बात करे तो, इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की MRP 33999 रूपये हैं। यह स्मार्टफोन टेंपेस्ट ग्रे और मिस्टी ग्रीन कलर ऑप्शन मे हमें देखने को मिलेंगे, इन दोनो कलर पर अलग अलग डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते है OnePlus Nord 3 5G Discount Price के बारे में।
OnePlus Nord 3 5G Discount Price
OnePlus Nord 3 5G Discount Price के बारे में अगर बात करे तो, इस फ़ोन के 8/128 जीबी के मिस्टी ग्रीन कलर पर 22 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है। जो की इसके MRP से 7813 रूपये कम होता हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 26186 रूपये होते हैं। वहीं इस वेरिएंट के टेंपेस्ट ग्रे कलर ऑप्शन की बात करें तो इस पर हमें 24 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है।जो की इसके MRP से 8330 रूपये कम हो जाता हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 25,665 रूपये तक होता हैं। आइए जानते हैं OnePlus Nord CE 3 EMI Down payment के बारे में,
OnePlus Nord CE 3 EMI Down payment
OnePlus Nord CE 3 EMI Down payment की बात करे तो, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर पांच ईएमआई प्लान में से आपके बजट में जो प्लान एडजस्ट होता है ,उस प्लान के तहत आप इस फ़ोन को खरीद सकते हैं। लेकिन हम सिर्फ इस पोस्ट मे सबसे हाईएस्ट ईएमआई प्लान और सबसे Lowest EMI Plans के बारे में आपको बताएँगे। OnePlus Nord 3 5G Highest EMI Plans में आपको 3223 रूपये प्रत्येक 9 महीने तक भरना होगा। जिसका Down Payment आपको कुछ भी नहीं देना है। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट आपको जीरो प्रतिशत लगेगा ।
वहीं OnePlus Nord 3 5G Lowest EMI Plan के बारे में अगर आपको बताएं तो 1612 रूपये प्रत्येक 12 महीने तक आपको भरना होगा। जिसका Down Payment 9672 रूपये आपको देना होगा। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगेगा । अगर आपको यह स्मार्टफोन खरीदने के लिए Under 25000 रूपये की बजट नही है ,तो आप इसे EMI Plans में भी खरीद सकते है। इसको आप Bajaj Finserv के ऑफिशियल साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। आइए अब जानते हैं OnePlus Nord 3 5G Specifications के बारे में।
Feature | Description |
---|---|
Display | 6.74 inch (17.12 cm) AMOLED FHD+ display |
Camera | 50 MP main, 8 MP ultrawide, 2 MP macro, 16 MP front |
Processor | MediaTek Dimensity 9000, Octa Core, 3.05 GHz |
Battery | 5000 mAh with 80W SUPERVOOC Fast Charging |
RAM | Up to 16 GB of LPDDR5X RAM |
Storage | 128GB or 256GB |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 ax, GPS, USB Type-C |
Sensors | Accelerometer, ambient light, compass, gyroscope, proximity, in-display fingerprint |
IP rating | IP54 (dust and water protection) |
OnePlus Nord 3 5G Specifications
की अगर हम बात करे तो, OnePlus Nord 3 मे 6.74 इंच की 1080p रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है । पैनल मे HDR10+ और सिक्योरिटी के लिए इसमें ड्रैगनट्रेल ग्लास का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन मे मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन मे 16 GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS3.1 स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 पर रन करता है।
कैमरा सपोर्ट की बात करे तो Nord 3 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन मे 50MP वाइड लेंस मिलता है, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। OnePlus Nord 3 मे 5000mAh की बैटरी और 80 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।