Motorola edge 40 Discount Offer In India

Motorola edge 40 Discount Offer In India - मात्र 9,749 रुपए में घर ले आये, Motorola का ये पतला वाटरप्रूफ फोन,

Motorola_edge_40

Motorola edge 40 Discount Offer In India

हम आपको बतादें की, फ्लिपकार्ड और ऐमज़ान ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अभी कुछ दिन पहले तक स्पैशल डिस्काउंट ऑफर सेल चालू था,अगर आप इस ऑफर में फोन नहीं ले पाएं और अगर आप अभी भी फ़ोन लेना चाहते हैं तो टेंसन की कोई बात नहीं , क्योंकि फ्लिपकार्ड पर ही Motorola Edge 40 को मात्र 9,749 रुपये में आप अभी खरीद सकते है, कंपनी के तरफ से ये बत्तत्या जारहा है कि यह फोन दुनिया का सबसे पतला (स्लिम) और वाटरप्रूफ फोन है,इतना ही नहीं इस फोन को 0- 100 पर्सेन्ट तक चार्ज होने मात्र 10 मिनट का समय लगता है,इतना पॉवरफुल ही ये फ़ोन।  


Motorola edge 40 Discount Offer In India : मोटोरोला के इस फोन को आप मात्र 10 हजार से भी कम कीमत में अपना बना सकते हैं , इसके लिए फ्लिपकार्ड ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर  को चला रही है. अगर आपके पास आपका कोई पुराण फ़ोन है जो सही कन्डिशन में  है और आप अगर उनकी शर्तो पर एलिजबल हो जाते है, तो आप इस एक्सचेंज ऑफर में , इस फोन को मात्र 9,749 रुपये में ले सकते है. चलिए इस फोन के ऑफर और फीचर्स के बारें मेंहम डिटेल्स में जान लेते है। 


Motorola Edge 40 discount Offer 


Motorola_edge_40

सबसे पहले इसके ऑफर के बारें में हम जान लेते है,इस फोन की एक्चुअल कॉस्ट है 34,999 ,इसे सबसे पहले इस कीमत में लॉन्च किया गया था,लेकिन अब इस फोन पर 8000 डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये में सेल में दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस फोन को तो आप 9,749 रुपये की कीमत पर भी ले जा सकते है. इसके लिए आपको Motorola Edge 40 के एक्सचेंज ऑफर की ओर जाना होगा, अगर आप एक्सचेंज ऑफर के लिए एलिजबल होते है, तो आप  9,749 रुपये में ये फ़ोन ले सकते है, एक्सचेंज ऑफर के लिए आपका पुराण फ़ोन सही कन्डिशन,और आपके लोकेशन पर निर्भर करता है.

मोटोरोला के इस एक्सचेंज ऑफर के लिए अगर आप एलिजबल नहीं होते है,दूसरी सुविधा इस फ़ोन को लेने के लिए ,आप  Flipkart Axis Bank Card के थ्रु इस फोन को अगर आप लेते है,तो आपको इसपर 5 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. आइये इसके फीचर्स के बारें में जान लेते है.

Motorola Edge 40 Display 

Motorola_edge_40

इस फोन में 6.55 इंच का P- OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है,अगर आपको पता नहीं तो हम आपको बता दें ,इस फ़ोन में दुनिया का सबसे ज्यादा रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 144 Hz का है,इसके डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन को इन्सर्ट किया गया है,और इस फोन में 3D twisted डिजाइन के साथ इसके डिस्प्ले को बनाया गया है. 


Motorola Edge 40 Camera 


मोटोरोला के इस फ़ोन में दुअल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है. और जिसका प्राइमेरी कैमरा 50 MP का है, जो f/1.4 को सपोर्ट करता है,और दूसरा कैमरा 13 MP का दिया गया है, जो f/2.2 के साथ आता है,कैमरा फीचर्स के रूप में OIS, डुअल LED फ्लैश लाइट का भी इस्तेमाल किया गया है,इस फ़ोन में विडिओ कॉलिंग और सेल्फ़ी जैसे फीचर्स के लिए मोटोरोला कंपनी ने इसमें  32 MP का सिंगल कैमरा सेन्सर दिया है। 


FeatureSpecification
RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 8020
Rear Camera50 MP + 13 MP
Front Camera32 MP
Battery4400 mAh
Display6.55 inches (16.64 cm)
ChipsetMediaTek Dimensity 8020
CPUOcta core (2.6 GHz, Quad core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication6 nm
GraphicsMali-G77 MC9
Battery Capacity4400 mAh
Battery TypeLi-Polymer
RemovableNo
Wireless ChargingYes
Quick ChargingYes, Turbo Power, 68W
USB Type-CYes

Motorola Edge 40 Battery & Charger 

Motorola_edge_40

मोटोरोला Edge 40 फोन में 4400 mAh पावर की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी को दी गयी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है,इस फोन में USB Type- C वाला चार्जर केबल दिया गया है,फोन के बैटरी को वायरलेस चार्जर की  मदद से भी हम चार्ज कर सकते है.

Motorola Edge 40 Specifications 

इस फोन की सबसे ज्यादा पावरफूल फीचर्स में से एक सबसे खास  बात यह है, बताया जा रहा है ,कि यह फोन दुनिया का सबसे पतला (slim )और वाटरप्रूफ फोन है,इस फोन में IP68 Rating का सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जिसका साधारण मतलब यह है, कि इस फोन को1.5 मीटर पानी के अंदर आधे घंटे के लिए रख सकते है 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.