BMW G 310 RR Down Payment And Emi

BMW G 310 RR Down Payment And Emi : प्लान के बारे में जाने पूरी जानकरी !

BMW-G-310-RR

BMW G 310 RR Down Payment And Emi 

इंडियन मार्केटकी एक और सबसे बेहतरीन रेसिंग बाइक. जिसका नाम बीएमडब्ल्यू 310 RR है,ऐसा कहना है की बीएमडब्ल्यू कंपनी की तरफ से आने वाली यह बाइक रेसिंग सेगमेंट की जबरदस्त बाइक होनेवाली है,यह बाइक इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट और तीन जबरदस्त कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है. अगर आप चाहते हिन् की इस मार्च के महीने में एक अच्छी रेसिंग बाइक सर्च कर रहे हैं या लेने का कोई प्लान बना रहे हैं,तो आपका इन्तजार ख़तम हो चूका है,यह पोस्ट आपके लिए अब एक गुड न्यूज़ साबित हो सकती है.आज इस बीएमडब्ल्यू की रेसिंग बाइक के कम किस्तों की साड़ी डिटेल्स इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है.

BMW G 310 RR On road price 

बीएमडब्ल्यू G 310 RR अगर हम इसकी कीमत की बात करें,अगर हम इसके अलग अलग सारे वेरिएंट की बात करे तो इसकी जो फर्स्ट वेरिएंट है उसकी क़ीमत लगभग 3,28,644 लाख रुपया दिल्ली में देखि गई हैं,और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की जो कीमत है वो 3,64,325 लाख रुपया हैं,इस बाइक में हमें व्हाइट कलर रेसिंग ब्लू, रेसिंग रेड, कॉस्मिक ब्लैक, और ग्रेनाइट ग्रे,और उसके साथ ही इस अगर इस मोटरसाइकिल के की बात करें तो इसका वजन वजन 174 किलो का है.

BMW-G-310-RR

अगर आप इस बाइक को BMW G 310 RR Down Payment And Emi इस मार्च के महीने में लेने का कोई प्लान बना रहे हैं.और इस बाइक को लेने के लिए अगर आपके पास पूरा कॅश पेमेंट देने के लिए नहीं है. तो आप इसे कम किस्तों पर भी ले कर इस बाइक को अपना बना सकते हैं,जिसमें आपको सिर्फ 34000 का डाउन पेमेंट भरके आप अगले 3 सालों के लिए काम ब्याज दर पर लगभग 6% साथ 9,407 हजार रुपए प्रति महीने की इन्स्टालमेन्ट आसानी से पर खरीद सकते हैं.

Feature & Specification Engine Capacity

FeatureSpecification
Engine Capacity312 cc
Mileage (ARAI)30 kmpl
Transmission6-Speed
Kerb Weight174 kg
Tank Capacity11 litres
Seat Height811 mm

BMW G 310 RR Feature list 

बीएमडब्ल्यू G 310 के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से फीचर दिए जाते हैं. एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, और इसके रीडिंग मोड्स में रेन मोड, स्पोर्ट मोड, अर्बन मोड जैसे बेहद से मोड इसमें दिए गए हैं,और अगर हम इसके बाकि केजो फीचर इसमें देखने को मिलते है वो ,एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, डीआरएल एस जैसे फीचर इस बाइक में दिए दिए गए हैं.


BMW-G-310-RR


FeatureDescription
Bluetooth ConnectivityAllows wireless connection to compatible devices
SpeedometerDigital display indicating current speed
TachometerDigital display showing Engine RPM
TripmeterDigital display tracking distance traveled on a trip
OdometerDigital display showing total distance traveled
Riding ModesTrack, Rain, Sports, Urban
WindscreenAdjustable for different riding conditions
Castor107 mm
Steering Head Angle65 °
Lift by WireElectronic throttle control system
Seat TypeSplit
Passenger FootrestAvailable for passenger comfort
DisplayYes

BMW G 310 RR Engine Specification 

बीएमडब्ल्यू की इस बाइक के अगर पवार की बात करें तो। इसको पावर देने के लिए इसमें 312 सीसी का वॉटर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक का इंजन इसमें दिया गया है,जो इस इंजन की अधिकतम पावर33.99 PS के साथ 9700 rpm की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करता,और इसकी मैक्स टॉर्क 27 Nm के साथ 7700 rpm की मैक्स स्टोर को यह इंजन जनरेट करकेदेताहै.और उसके साथ ही इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है. जो की30.3 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज निकाल करके देता है अगर हम इस रेसिंग बाइक की टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो इसकी स्पीड 130 से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे इसकी टॉप स्पीड बताई जाती है.


BMW-G-310-RR

BWM G 310 RR Suspension and Brake 

इस बीएमडब्ल्यू के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर 41 mm अप साइड फोर्क सस्पेंशन और इसमें पीछे की और कास्ट एल्युमीनियम स्विंग एआरएम सेंट्रल स्प्रिंग स्टुअर्ट सस्पेंशन इसमें दिया गया हैं.अब इसके ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें इसमें फ्रंट साइड में डिस्क ब्रेक और दूसरे साइड यानि पीछे की तरफ में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है,वो भी डुएल चैनल एब्स के साथ.

इस BMW के जबरदस्त बाइक के मुकाबले में अगर हम इंडियन मार्केट में देखें तो, KTM 250 Duke, KTM 390 Duke और Royal Enfield interceptor 650 इन जैसी बाइकों से किया है


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.