Bajaj Dominar 400 On Road Price In India इस शानदार मोटरसाइकिल के जाने कीमत और फ़ीचर
Bajaj Dominar 400 on Road Price in India
Bajaj Dominar 400 on Road Price in India - इंडियन मार्केट में इस मार्च के महीने में बजाज की एक कम्पनी की ये बाइक काफी चर्चा में चल रही है,जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है, जिसका नाम बजाज डोमिनार 400 हैं,यह बाइक इंडियन मार्केट में 1 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने उपलब्ध कराया हैं,और उसके साथ ही इस बाइक में 373 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया गया है।और यह बजाज की शानदार स्ट्रीट बाइक हैं,अगर इस बाइक को लेने की सोच रहे है.तो आप इसे कम कीमत पर और इजी EMI पर आसानी से ले सकते हैं.आगे हमने इसकी सारी जानकारी डिटेल्स में दी है .
Bajaj Dominar 400 O n Road Price in India
Machine Capacity | 373.3 cc (available) - ARAI 30 kmpl |
Transmission | 6 Speed |
Kerb Weight | 193 kg (Homemade) |
Fuel Tank Capacity | 13 litres |
Seat Height | 800 mm |
Bajaj Dominar 400 Fetcher List
Bajaj Dominar 400 on Road Price in India - बजाज डोमिनार 400 मेंकुछ शानदार फीचर दिए जाते हैंजिनका फायदा आप इसशानदार मोटरसाइकिल को खरीदने के बाद उठा सकते हैं. जैसे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, इसके और सारे फीचर में, एलईडीटेल लाइट, एलईडी हेडलाइट, जैसे बहुत से फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं. और नीचे के टेबल में इसकी पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है
Feature | Description |
---|---|
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Digital |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Gear Indicator | Yes (fresh point of variant) |
Trip Indicator | Yes (fresh point of variant) |
Tall Visor | Yes (fresh point of variant) |
Hand Guard | Yes (fresh point of variant) |
Machine Bash Plate | Yes (fresh point of variant) |
Leg Guard | Yes (fresh point of variant) |
Carrier Back Stopper | Yes (fresh point of variant) |
Navigation Stay | Yes (fresh point of variant) |
Saddle Stay | Yes (fresh point of variant) |
Seat Type | Split |
Clock | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Pass Switch | Yes (fresh point of safety) |
Malleable Windscreen | Yes (fresh point of safety) |
Bajaj Dominar 400 Engine Specification
बजाज की यह डोमिनार 400 Engine को एक बेहतर पावर देने के लिए इसमें 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर,फोर स्ट्रोक का बेलवा इंजन प्रयोग किया गया है. और इस इंजन की 40 PS के साथ में 8800 rpm की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करता है.और इस इंजन की मैक्स टॉक 35 Nm के साथ 6500 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करने में सक्षम है.
Bajaj Dominar 400 Mileage
आइये इसके माइलेज की बात कर लेते है,तो बाइक के इंजन में हमें 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है.जो की इसको 27 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज बड़ी ही आसानी दे सकती है.
Bajaj Dominar 400 Suspense & Breaking System
बजाज डोमिनार 400 के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसके कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ 81 mm का टेलिस्कोप फोर्क सस्पेंशन दिया गया है,और इसके पीछे की तरफ मल्टी स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन की सुविधा इस बाइक में दी गई है ,जो की बहोत ही बेहतरीन है.और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्यूल चैनल एब्स के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है.
इस जबरदस्त मोटरसाइकिल का मुकाबला इन बाइक के साथ मार्केट में किया जा सकता है जैसे KTM Duke 390, Triumph Speed 400, Bajaj Dominar 250.